पंजाब: पुलिस अधिकारी को रौब दिखाना पड़ा महंगा, थानेदार पर रिश्वत का केस दर्ज

पंजाब: पुलिस अधिकारी को रौब दिखाना पड़ा महंगा, थानेदार पर रिश्वत का केस दर्ज

कपूरथला। एक थानेदार को पुलिसिया रौब दिखाना महंगा पड़ गया है। थाना सिटी में एएसआई के ​​खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज कर लिया गया है। एएसआई ने पैसे लेकर अर्बन अस्टेट में कोठी मालिक की गैर-हाजिरी में बुजुर्ग महिला को डरा-धमका कर घर से भगा दिया और कोठी की चाबियां किसी और लोगों को दे दी। सिटी पुलिस ने एएसआई समेत 15 लोगों को वि​भिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है। जबकि दो अज्ञात भी इस मामले में शामिल गए हैं। हालांकि कोठी मालिक व उसके परिवार पर भी थाना भुलत्थ में दो कबूतरबाजी के केस दर्ज हैं। जिसके चलते वह पुलिस के डर से सपरिवार घर से फरार है।

एसएसपी कपूरथला को दी ​शिकायत में हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अर्बन अस्टेट(पुडा) ​स्थित कोठी नं.1187 में अपनी पत्नी बलविंदर कौर, बेटे साहिल और सास गुरदासी के साथ रहता है। 17 व 18 मई को थाना भुलत्थ में उसके परिवार पर गुरमीत सिंह निवासी कामराय व निशान सिंह निवासी अकाला की ​शिकायत पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाखड़ी की दो एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिसके बाद से वह पुलिस के डर से सपरिवार घर से बाहर है, लेकिन उसकी सास गुरदासी अकेली घर पर रह रही है। उसकी कोठी पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिसकी रिकार्डिंग पर अपने स्मार्टफोन पर देख सकता है। उसने बताया कि 9 जून को निशान सिंह, गुरविंदर सिंह निवासी जोगिंदर नगर भुलत्थ व एक अज्ञात व्य​क्ति उनके घर आया और कोठी की डोर बैल बजाई, लेकिन बुजुर्ग माता ने दरवाजा नहीं खोला। 10 जून को 10-11 बजे वह दोबारा आए और डोर बैल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दोपहर एक बजे के करीब एक एएसआई बलवीर सिंह थाना सिटी के साथ निशान सिंह व मान सिंह, सुरजीत कौर पत्नी निशान सिंह, निशान सिंह की बहू निवासी अकाला, गुरमीत सिंह व अजीत सिंह निवासी कामराय व करनैल गंज, मनजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी वार्ड नं.11 कामराय, महिंदर कौर पत्नी सुखजिंदर सिंह निवासी करनैल गंज, साहिलप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह, परमजीत कौर पत्नी मनजीत सिंह निवासी वार्ड नं.5 गुरु नानक नगर, भोगपुर, सुखविंदर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी गांव कामराय, गुरविंदर सिंह व बलबीर सिंह निवासी गांव जोगिंदर नगर, भुलत्थ और दो-तीन अज्ञात व्य​क्तियों के साथ आए और डोर बैल बजाई तो माता ने पुलिस अ​धिकारी देखकर दरवाजा खोल दिया तो पुलिस अ​धिकारी के साथ उक्त सभी जबरन उसके घर में दा​खिल हो गए। फिर इन लोगों ने माता को डरा-धमका कर कोठी की चाबियां ले लीं और माता पर खाली पेपर-अष्टाम पर दस्तखत करने के लिए दबाव बनाया।

माता ने अनपढ़ होने के दस्तख्त से इंकार कर दिया। फिर इन लोगों ने माता को खूब डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकियां। जिससे डरकर माता घर से बाहर निकल गई। फिर इन लोगों ने सीसीटीवी कैमरों पर कपड़े डाल दिए। लेकिन लॉबी में लगा एक कैमरा ओपन रह गया। जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। जहां पर एएसआई ने उक्त लोगों से पैसे लिए और कोठी की चाबियां उन्हें देकर वहां से चला गया। ​शिकायतकर्ता ने बताया कि माता ने फिर उसे सूचना दी तो वह 11 जून को घर आए तो उक्त सभी व्य​क्ति उसके घर पर मौजूद थे। उसके आते ही इन लोगों ने उस पर हमले की को​शिश की। जिसके बाद यह लोग उसे जान-माल के नुकसान  की धमकियां देते हुए चले गए।

इन सभी के घर से जाने के बाद घर में देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 90 हजार रुपये की नकदी, 10 तोले सोने के जेवर, नए खरीदे दो एसी, माइक्रोवेव, महंगे बर्तन, म्यूजिक सिस्टम, दो बड़े ब्रीफकेस में रखे कपड़े व कीमती सामान समेत उसका, उसकी पत्नी व बेटे का पासपोर्ट गायब थे। एसएसपी ने जांच का जिम्मा डीएसपी सब-डिवीजन को सौंपा। जिन्हाेंने जांच के दौरान आरोप सही पाए। जिसके आधार पर एएसआई बलवीर सिंह पर 07 पीएस एक्ट के साथ-साथ बाकी सभी आरोपियों पर वि​भिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। काबिले गौर हो कि ​शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ने निशान सिंह व गुरमीत सिंह के परिवार को अमेरिका भेजने के नाम करीब 4 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन उन्हें जाली वीजा थमा दिए और कई दिनों तक दुबई में बिठाए रखा। जिसके दो मामले ​थाना भुलत्थ में दर्ज हैं। डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि पीड़ित की ओर से एक हजार रुपये एएसआई की ओर से रिश्वत लिए जाने की बात कही गई है। बाकी जांच के दौरान पता सही ​स्थिति स्पष्ट होगी।