जालंधर: नहर के रिसाव से स्थानीय लोगों के दिलों में डर का माहौल, देखें वीडियो

जालंधर: नहर के रिसाव से स्थानीय लोगों के दिलों में डर का माहौल, देखें वीडियो

जालंधर: पंजाब सरकार ने धान की बिजाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने की बात की गई थी और नहरी विभाग द्वारा नहरों में पानी छोड़ा भी गया लेकिन नहरी विभाग और सैनिटेशन विभाग की लापरवाही का नतीजा इस नहर के आसपास रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि कहीं ना कहीं नहरी विभाग द्वारा नहरों की सफाई ना करना और सेनिटेशन विभाग द्वारा नहर की लीकेज को ना चेक करना पाया गया है और अब बात यहां तक पहुंच गई है कि डीएवी कॉलेज के साथ लगती बिस्त दोआब नहर में लीकेज शुरू हो गई है और लीकेज के कारण फ्रेंड कॉलोनी के साथ लगती सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं और आज रविवार का दिन होने के कारण कारपोरेशन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल पर आने से कनी कतरा रहा है ओर वहीं नहरी विभाग की औऱ से मौके पर पहुंच कर लीकेज को चैक कर पानी के रिसाव को बंद करने कोशिश की जा रही है और बिजली विभाग की और से इलाके की बिजली को भी फिलहाल बन्द कर दिया गया है।