जालंधरः PK Enterprises, Mittal Hardware और निगम ठेकेदार बांसल सहित कई इमारतो को नोटिस जारी

जालंधरः PK Enterprises, Mittal Hardware और निगम ठेकेदार बांसल सहित कई इमारतो को नोटिस जारी

जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार अवैध इमारतों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं बीते दिन निगम ठेकेदार और मित्तल हार्डवेयर सहित 6 इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किया है। निगम टीम ने मंडी रोड कृष्णा नगर में ईएफ-255 में बने साईराम ट्रैडर्स के गोदाम, प्रताप बाग में पाल अस्पताल के साथ बनीं 7 दुकानों के कांप्लैक्स, पीके इंटरप्राइजेज, निगम के ठेकेदार बांसल और RABRO Sports के पास बनी ग्राउंड के साथ-साथ दो मंजिला कामर्शियल निर्माण को नोटिस जारी किया है।

हालांकि RABRO Sports के पास बनी ग्राउंड के साथ-साथ दो मंजिला कामर्शियल निर्माण को नोटिस देने गए अधिकारियों द्वारा उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि यह इमारत एडवोकेट कनौजिया की है उन्होंने निगम अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेने से मना कर दिया है। जिसके बाद अधिकारियों ने इमारत पर ही नोटिस चस्पा कर दिया।

बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि कृष्णा नगर में 15/114 कृष्ण नगर पीके इंटरप्राइजेज द्वारा अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई गई है, जिसे नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसी तरह मंडी रोड पर शनि मंदिर के पास मित्तल हार्डवेयर के कामर्शियल निर्माण को निगम ने नोटिस जारी किया है। नगर निगम ने 19/206 विजय नगर के पास नगर निगम के ठेकेदार बांसल को भी नोटिस जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार बांसल ने रिहाइशी नक्शा पास करवा कर कामर्शियल निर्माण करवाया है।