बारिश से तबाही, गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 की मौत

बारिश से तबाही, गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 की मौत

मुंबईः मुंबई के लिए रविवार (25 जून) हादसों का दिन रहा। यहां पहले घाटकोपर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसके बाद दोपहर के समय विले पार्ले इलाके में नानावती अस्पताल के नजदीक ग्राउंड-प्लस-तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत में फंसे पांच लोगों को निकाला और कोपर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर है। मुंबई अग्निशमन दल और मुंबई पुलिस मौके पर मौजूद हैं। मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया है।

इससे पहले रविवार को सुबह घाटकोपर इलाके में भी तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिर गया था। इस दौरान तीसरी मंजिल से चार व्यक्तियों को निकाल लिया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर अभी भी दो व्यक्ति फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।