मंहगाई का झटका, अब वेरका ने दूध के दामों में की बढ़ौतरी

मंहगाई का झटका, अब वेरका ने दूध के दामों में की बढ़ौतरी
अब वेरका ने दूध के दामों में की बढ़ौतरी

चंडीगढ़ : पंजाब में लोगों को बढ़ी महंगाई में एक और झटका लगा है। मदर डेयरी और अमूल के बाद वेरका ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 19 अगस्त से प्रभावी होंगी। बता दें की इससे पहले अमूल, मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

बता दें कि गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कुछ दिन पहले किया था। दूध की बढ़ी कीमतें गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई समेत सभी बाजारों में 17 अगस्त से लागू कर दी गई थी। जिसके बाद अमूल के दूध के दाम में 02 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए गए। अब इन बाजारों में आधे लीटर वाले अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये, अमूल ताजा के आधे लीटर वाले पैकेट की कीमत 25 रुपये और आधे लीटर वाले अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये कर दी गई थी।