जालंधरः Fortune Hotel से ठगी के मामलों में 15 आरोपी गिरफ्तार, देखें Live

जालंधरः Fortune Hotel से ठगी के मामलों में 15 आरोपी गिरफ्तार, देखें Live

जालंधर, ENS: मॉडल टाउन की पुलिस ने ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए Fortune Hotel से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 महिलाएं शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि मॉडल टाउन पुलिस को बीते दिन ठगी के मामले में शिकायत मिली थी कि विदेश के टूर पर भेजने के नाम पर उससे 3 लाख 80 हजार रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ने Fortune Hotel से 3 महिलाओं सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

संदीप शर्मा ने बताया कि काबू किए गए आरोपी मध्य प्रदेश, यूपी और हरियाणा से संबंधित है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपए रिकवर किए गए है। संदीप शर्मा ने बताया कि बीते दिन पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसने विदेश के टूर पैकेज को लेकर सीएमजीबीपीएल नाम की कंपनी खोली हुई थी।  पीड़ित से बताया कि उसे कंपनी के बारे में उस समय शक हुआ जब उसने इंटरनेट पर कंपनी को लेकर जांच की। इस दौरान उसे इंटरनेट पर कंपनी के बारे में कुछ भी दिखाई ना देने पर शक हो गया। जिसके बाद उक्त कंपनी द्वारा बताए गए दफ्तर को लेकर उसने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया और उक्त कंपनी के बारे में पता लगाने के लिए कहा।

जब उसका रिश्तेदार उक्त कंपनी के दफ्तर पर गया तो वहां पर ताला लगा मिला। इस दौरान उसने जब दफ्तर को लेकर आस-पड़ोस से पूछताछ में पता चला कि उस दफ्तर में कई बार पुलिस भी आ चुकी है। जिसके बाद उसे यकीन हो गया कि उसके साथ भी ठगी हुई है। जिसके बाद उसने मॉडल टाउन थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। संदीप शर्मा ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों ने फार्चून होटल में किराये पर हाल लिया हुआ था। वहां पर ये लोगों के साथ टूर पैकेज के लिए डील करते थे। इस दौरान पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला इस होटल में उनकी सिर्फ डील ही होती थी, जबकि वह रह कहीं ओर रहे थे।