कपूरथलाः आवारा कुत्तों के हमले से महिला की मौ+त के मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

कपूरथलाः आवारा कुत्तों के हमले से महिला की मौ+त के मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

सुल्तानपुर लोधीः गांव पस्सन कदीम में आवारा कुत्तों के महिला पर बेहरमी से हमला कर दिया। इस दर्दनाक घटना मे महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की मौत को लेकर नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मृतिका के पति ने सुल्तानपुर लोधी की पुलिस पर पीटने के आरोप जड़े हैं। हालांकि थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ ने मामला उनके एरिया का न होने की बात कही है। जबकि डीएसपी बोले, शक के आधार पर दबका जरूर मारा है, लेकिन पीटा नहीं है। थाना सुल्तानपुर लोधी के बाहर मृतिका राम परी के पति केवल ठाकुर ने आरोप लगाया कि थाना कबीरपुर पुलिस उसे थाना सुल्तानपुर लोधी यह कहकर लेकर आई कि वहां पर तुम्हारे कुछ दस्तख्त करवाने हैं।

वह अपने साले, साली के साथ गया। जहां पर पुलिस उसे व उसके साले को अंदर ले गई। जहां पर 3 पुलिस वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस वालों कह रहे थे कि तुम्हे कैसे पता कि तुम्हारी पत्नी को कुत्तों ने काटा खाया है। पुलिस वाले उससे बोले कि तुमने ही उसे जान से मारकर वहां फेंक आए हो। केवल ठाकुर ने बताया कि पुलिस वालों ने बाजू मरोड़-मरोड़कर पूछा कि तूने ही मारा है। उसने कहा कि एक तो उसकी जीवनसंगिनी चली गई है और ऊपर से पुलिस वाले उस पर ही अत्याचार कर रहे हैं। वह कसम खाकर कहता है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उसे करीब 15 मिनट तक थाने में पीटा। मुझ पर दवाब डालकर पुलिस कबूल करवा रही​ थी कि तुमने अपनी पत्नी की हत्या की है।

उसने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना सुल्तानपुर लोधीके एसएचओ इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने कहा कि यह मामला उनके थाने से संबं​धित नहीं है। उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। थाना कबीरपुर के एसएचओ एसआई गुरसाहिब ने कहा कि वह तो सिर्फ पूछताछ के लिए ही केवल ठाकुर को थाना सुल्तानपुर लोधी लेकर गए थे। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें शक था। इसलिए केवल ठाकुर को पूछताछ के लिए लेकर आए थे। एसएचओ के साथ उन्होंने उसे दबका जरूर मारा ​था, क्योंकि मंगलवार शाम छह बजे की उसकी पत्नी गई हुइ थी और उसने पुलिस को 14 घंटे बाद बुधवार सुबह 8 बजे सूचित किया। इस वजह से मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उससे किसी भी पुलिस वाले ने मारपीट नहीं की है। आरोप बिल्कुल झूठा और बेबुनियाद है।