जालंधरः माई हीरां गेट में ट्रैफिक की समस्या को लेकर दुकानदारों के पास पहुंची अमनदीप कौर, देखें Live

जालंधरः माई हीरां गेट में ट्रैफिक की समस्या को लेकर दुकानदारों के पास पहुंची अमनदीप कौर, देखें Live

जालंधर, ENS: माई हीरां गेट में आ गई ट्रैफिक की समस्या को लेकर आज दुकानदारों से मिलने ADCP ट्रैफिक अमनदीप कौर पहुंची। जहां दुकानदारों ने ई-रिक्शा और बोर्ड लगे होने से आ रही समस्या को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। इस दौरान ADCP ने कहा कि दुकानदारों के पास ग्राहकों द्वारा वाहन गलत पार्किंग करने को लेकर आ रही ट्रैफिक की समस्या को पहले दुकानदारों द्वारा ठीक करवाया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किताबे लेकर आने के लिए सभी लोकल लोग ही दुकानों पर आते है और वह गलत पार्किंग कर देते है। जिसके चलते सड़क पर भारी जाम लग जाता है। वहीं उन्होंने ई- रिक्शा और ऑटो की समस्या को लेकर कहा कि इसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीसीआर की टीम को तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की समस्या को लेकर दुकानदारों को पीसीआर के नंबर मुहैय्या करवा दिए जाएंगे ताकि दुकानदार उनका साथ दें तो वह जल्द ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवा सकते है।

इस दौरान ADCP ने कहा कि वह किसी के साथ धक्का नहीं करेंगी, लेकिन दुकानदार उनका साथ दे तो वह रोड़ को खुलवा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी भी दुकानदारों द्वारा बैंच लगाकर सड़क का रास्ता काफी बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर ग्राहक वाहन गलत पार्क करके चले जाते है। ऐसे में दुकानदार खुद ग्राहकों के वाहनों को सही से पार्क करवाएं। इस दौरान ADCP ने आश्वासन दिया है कि अगर दुकानदार उनका सहयोग देंगे तो जल्द समाधान हो सकता है, नहीं तो ट्रैफिक की समस्या के खिलाफ सख्ती के एक्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदारों ने भी ADCP को आश्वासन दिया है कि वह ट्रैफिक की समस्या को निजात दिलाने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।