पंजाब : अवैध होटलों के खिलाफ व्यक्ति ने RTI की दायर, देखें वीडियो

पंजाब : अवैध होटलों के खिलाफ व्यक्ति ने RTI की दायर, देखें वीडियो

अमृतसर : दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बन रहे एक व्यक्ति ने अवैध होटलों के खिलाफ आरटीआई दायर की है। साल 2013 में दरबार साहिब में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं को घर जैसा माहौल मिले।इसलिए सरकार ने बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना लागू की। जिसके तहत लोग यहां आकर घर जैसा माहौल पा सकें। लेकिन इस योजना का भी दुरुपयोग हो रहा है और सरकार ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन आज भी दरबार साहिब के पास कई लोग ऐसे हैं जो छोटी सी जगह में कई मंजिला बड़े होटल बना रहे है। जिन्हें नगर निगम से कोई मंजूरी नहीं मिल रही है।

लेकिन लोग अभी भी अवैध होटल बनाने में लगे हुए है। जिसके चलते अमृतसर के सुल्तानविंड रोड के एक व्यक्ति ने आरटीआई दायर कर इन होटलों का खुलासा किया और कई होटलों को सील भी कर दिया गया है। जिसके आधार पर आज नगर निगम कार्यालय पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि दरबार साहिब के पास अमृतसर हल्का साउथ और अमृतसर वॉल सिटी के अंदर कई होटल अवैध रूप से बनाए जा रहे है, जिन्हें सील भी किया गया। लेकिन फिर भी नगर निगम की मदद से होटल बनाए जा रहे हैं। सील होने के बावजूद होटल के अंदर ही काम चल रहा है। जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रहे हैं और आरटीआई दाखिल कर इसका खुलासा कर रहे है। 

उनकी मांग है कि इन होटलों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए। इस मामले में वह कई बार अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर से मिल चुके हैं और आज भी वह अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर से मिलने पहुंचे है। लेकिन नगर निगम कमिश्नर से उनकी मुलाकात नहीं हुई और उन्होंने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं जब पत्रकारों ने इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो उन्होंने मीडिया को किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।