जालंधरः यूनियन ने निगम कमिश्नर के घर का किया घेराव, आवास छोड़कर भागे IAS दविंदर सिंह, देखें वीडियो

जालंधरः यूनियन ने निगम कमिश्नर के घर का किया घेराव, आवास छोड़कर भागे IAS दविंदर सिंह, देखें वीडियो
जालंधरः यूनियन ने निगम कमिश्नर के घर का किया घेराव

जालंधर/वरुणः नगर निगम यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज सुबह माडल टाउन स्थित कमिश्नर हाऊस का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों कहना है कि करीब 3 साल बाद जो वर्दी के पैसे मिलते हैं वो नहीं मिले, क्योंक कमिश्नर के हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे। कई महीनों से इस मसले को लटकाए हुए है। यूनियन नेता बंटू सभरवाल, राजकिशोर समेत कई लोग भारी गिनती में कमिश्नर आवास के बाहर पहुंचे।

यूनियनों का आरोप है कि उनकी मांगों को लेकर बार-बार झूठे वायदे किए जा रहे हैं। अभी तक उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए वह अब दिवाली से पहले बड़े संघर्ष की तैयारी कर रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि उनकी कई फाइलें कमिश्नर के टेबल पर पड़ी हैं, लेकिन वह मंजूर नहीं की जा रही। यूनियन नेताओं का आरोप है कि कर्मचारियों से काम पूरा लिया जा रहा है।

छुट्टी और त्योहारों के दिन भी काम करवाया जा रहा है, लेकिन मांगों को लेकर ना तो सरकार गंभीर है और ना ही निगम अफसर। वहीं दूसरी तरफ यूनियनों के घेराव को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह को अपना सरकारी आवास छोड़कर जाना पड़ा। वह यूनियन नेताओं से बात करने के लिए बाहर निकले। मगर बीच में एक दम से मेन रोड की तरफ चले गए। वहां से तेज कदमों से चलते हुए यूनियन की पहुंच से बाहर हो गए। यूनियन नेताओं ने कमिश्नर की सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो भी बना ली। बताया जा रहा है कि कमिश्नर ने कर्मचारियों को दोपहर 2 बजे तक हस्ताक्षर करने का आश्वासन दिया है।