जालंधरः मकसूदां में स्नेचर काबू, इंजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद

जालंधरः मकसूदां में स्नेचर काबू, इंजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद
जालंधरः मकसूदां में स्नेचर काबू

जालंधर, (वरुण/हर्ष): महानगर में लूटपाट और छीनाझपटी की वारदातें सामने आना बाते आम हो गई है। ताजा मामला मकसूदां का है, जहां लोगों ने मोबाइल झपट कर भागते बाइक सवार लुटेरे को मौके पर दबोच लिया। पीड़ित आशीष ने बताया कि वह पैदल फोन सुनते जा रहा था। इतने में पीछे से बाइक सवार लुटेरा आया और उसके हाथ से फोन झपट कर भाग गया।

उसकी तरफ से वहां पर शोर भी मचाया गया। तभी उसी दौरान उसने वहां से निकल रहे  एक मोटरसाइकिल सवार राहगीर की मदद मांगी और बाइक सवार झपटमार का पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए झपटमार ने अपनी पहचान भगत सिंह निवासी गुरु नानक नगर नागरा के रूप में बताई।

वहां पर मौजूद लोगों ने जब पकड़े गए झपटमार की तलाशी ली तो।उसके पास कई सिम कार्ड मिले और एक टीका भी मिला। हालांकि लुटेरा बताया कि टीका इंसुलिन का है उसकी नानी को शुगर है वह इसे  नानी के लिए लेकर जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची थाना एक की पुलिस झपटमार को अपने साथ थाने ले गई और मामले की जांच में जुट गई।