जालंधरः एक्शन में डीसी जसप्रीत, सोढल मेले में झूला लगाने वालों के लिए जारी किए ये आदेश

जालंधरः एक्शन में डीसी जसप्रीत, सोढल मेले में झूला लगाने वालों के लिए जारी किए ये आदेश
जालंधरः एक्शन में डीसी जसप्रीत, सोढल मेले में झूला लगाने वालों के लिए जारी किए ये आदेश

जालंधर/वरुणः महानगर में सोढल मेले में झूला लगाने वालों के लिए डीसी जसप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशों के मुताबिक बिना अनुमति के झूला लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कुछ दिन पहले मोहाली में झूला टूटने की घटना को लेकर जालंधर डीसी ने ये आदेश जारी किए है।

जारी किए गए पत्र के मुताबिक उपायुक्त ने इसके लिए इंडस्ट्री विभाग तथा पीडब्ल्यूडी से मंजूरी लेने के बाद जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बने 22 नंबर कमरे में फाइनल मंजूरी लेने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक केवल सोढल मेला ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक या फिर सभ्यचारक मेले के दौरान लगाए जाने वाले झूलों पर इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डीसी ने कहा कि सोढल मेला या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में कई कंपनियां झूले लगाती हैं लेकिन इनके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं किए जाते हैं। प्रशासन से अनुमति नहीं ली जाती है। न ही सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाता है जिस कारण कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती हैं। अब ऐसा नहीं होगा। सोढल मेला में झूला लगाने वाली कंपनी को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि सोढल मेला 9 सितंबर को औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है।