बड़ी खबरः स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन की बोगी, गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट, देखें शेड्यूल

बड़ी खबरः स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन की बोगी, गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट, देखें शेड्यूल

मुंबईः छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर हार्बर लाइन पर सोमवार को सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, इसके कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की कई गाड़ियां प्रभावित हुई है। सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राहत और बचाव और पटरी की मरम्मत का काम पूरे जोर के साथ चल रहा है। हालांकि मुख्य लाइन पर कोई बाधा नहीं है।   

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि पनवेल से सीएसएमटी आ रही एक लोकल ट्रेन की एक बोगी की ट्रॉली सुबह करीब 11 बज कर करीब 35 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंचते ही पटरी से उतर गयी। उन्होंने बताया कि प्रभावित बोगी में यात्रियों को चोटें आने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने से हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और सीएमएमटी आने वाली ट्रेनों का मार्ग मस्जिद स्टेशन की ओर परिवर्तित किया गया।

सेंट्रेल रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हार्बर लाइन पर सेवाएं वडाला स्टेशन तक चालू रहेंगी। पटरी की मरम्मत की जा रही है और मुख्य लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं है। बता दें कि अक्टूबर से अभी तक लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले चार अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर लोकल ट्रेन कार शेड में प्रवेश कर रही थी, तो एक क्रॉसिंग पॉइंट पर उसका एक पहिया पटरी से उतर गया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों असम की बराक घाटी में मतदान के लिए जा रहे करीब 150 यात्री शुक्रवार को एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर जाने के कारण बीच रास्ते में फंस गये थे।