पंजाबः राजा वाड़िंग को टिकट मिलने पर बरसे पराशर पप्पी, कसे तंज, देखें वीडियो

पंजाबः राजा वाड़िंग को टिकट मिलने पर बरसे पराशर पप्पी, कसे तंज, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें लुधियाना से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं राजा वाड़िंग को टिकट मिलने के बाद आप नेता पराशर पप्पी ने जमकर तंज कसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा से विधायक को लुधियाना सीट पर चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारा है। उन्होंने कहा कि लोग सब जानते है। वहीं रवनीत बिट्टू को लेकर उन्होंने कहा कि जिस रवनीत ने नगर निगम में ताले लगवाकर आजादी का नारा लगाया था। वह उसके बाद दिल्ली में भाजपा हाईकमान के पास जाकर पार्टी में शामिल हो गया। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस काफी समय से टिकट को लेकर हाथ-पांव मार रही थी।

उन्होंने कहा कि थाली में एक लड्डू उनके हाथ आ गया है। ऐसे में अब लोगों को काम करवाने के लिए गिद्दड़बाहा जाना पड़ा करेंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 में जिनकों लोगों ने मान-सम्मान दिया था, वह तो दिल्ली में भाजपा में शामिल होने के लिए शताब्दी में बैठकर निकल गए। उन्होंने कहा कि इस चुनावों में इस बार लुधियाना की जनता ने ही बता देना है। पप्पी ने कहा कि हर बार नई आईटम लेकर जनता में छोड़ दी जाती है। पप्पी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय जब सरकारी बसों को बॉडी लगवानी थी तो राजा वाड़िंग राजस्थान की ओर चल गए थे, जबकि बसों की बॉडी सरहिंद में जितनी मर्जी बना सकते है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों इनकी सरकार ने रोजगार नहीं दिया।

राजा वाड़िंग पर तंज कसते हुए पप्पी ने कहा कि जब बसों की बॉडी का हिसाब लिया जाएंगा तो वह आधे में टिकट छोड़कर ना चलें जाएं। वहीं उन्होंने लुधियाना में पार्टियों के विरोध को लेकर कहा कि जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जनता की वोट में इतनी ताकत है कि वह जिसे चाहे फर्श पर और जिसे चाहे अर्श पर बिठा सकती है। वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल लोग सोशल मीडिया पर सब देख रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जनपथ का जो चहेता होता उसे ही टिकट मिलती है। उन्होंने कांग्रेस- अकाली और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि टीवी में नाटक अब बंद हो गए है। उन्होंने कहा कि अब इन सभी के पास नाटक ही रह गए है। वहीं लुधियाना में कांग्रेस के उम्मीदवार होने के बावजूद टिकट राजा वाड़िंग को देने पर कहा कि पार्टी के पास सीएम मान के उम्मीदवारों के खिलाफ कोई चेहरा ही नहीं मिल रहा। इसी के चलते बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दी जा रही है।