पंजाबः आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान, प्रदेश संयुक्त सचिव समेत 7 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाबः आप पार्टी के ब्लॉक प्रधान, प्रदेश संयुक्त सचिव समेत 7 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

लुधियानाः जिले से आप पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, थाना सदर खन्ना की पुलिस ने आप पार्टी के चार ब्लॉक प्रधान, प्रदेश संयुक्त सचिव समेत आप के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रिकी मेकर पुत्र राजिंदर कुमार निवासी माता रानी मोहल्ला हॉल दुकान रिकी मोबाइल स्टोर मेन बाजार खन्ना व पंकज उर्फ ​​प्रदीप निवासी बिला वाली छप्पडी हाल दुकान पंकज गारमेंट एंड एवन गारमेंट ने बताया कि उनकी उक्त बाजार में दुकानें हैं।

वह अपनी दुकानों में मुरम्मत का काम करवा रहे थे कि गुरदीप सिंह दीपू राज्य संयुक्त सचिव आप निवासी लालहेड़ी रोड खन्ना, सुखविंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण निवासी लालहेड़ी, वरिंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष देहात गोह, राजवीर शर्मा शहरी अध्यक्ष खन्ना निवासी लालहेड़ी रोड खन्ना, तरिंदर गिल शहरी अध्यक्ष खन्ना निवासी कृष्णा नगर खन्ना, राज कुमार जसल अध्यक्ष यूथ खन्ना निवासी पीरखाना रोड खन्ना, प्रशांत डांग वार्ड नंबर 21 खन्ना यह सब उनकी दुकानों में जबरन घुस गए। जिन्होंने दुकानों में घुसकर उनका काम रोक दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें दुकानों के अंदर बंदी बनाकर रखा और जबरन दबाव बनाकर रुपयों की मांग करने लगे। इस दौरान शोर शराबा होने पर वहां लोग एकत्रित हो गए जिसके चलते सभी मौके से भाग गए। पुलिस ने उक्त आप नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आप नेताओं को पुलिस ने रात में गिरफ्तार किया था। इसकी पुष्टि डीएसपी खन्ना करनैल सिंह ने की।