पंजाबः SBI Bank से पैसे लेकर लौट रही मां-बेटी से लुटेरों ने छीनी नगदी, गिरफ्तार

पंजाबः SBI Bank से पैसे लेकर लौट रही मां-बेटी से लुटेरों ने छीनी नगदी, गिरफ्तार

लुधियाना : शहर में लूटपाट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते दिन एसबीआई बैंक से पैसे निकलवा कर एक्टिवा पर जा रही मां-बेटी से बदमाश नकदी लूट फरार हो गए। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से आज पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 2 बदमाश बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर आए और चाकू की नोक पर 31 हजार 500 की नकदी लूटकर फरार हो गए। जिसके कुछ समय में ही बदमाशों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद थाना हैबोवाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटी 20 हजार की नकदी व चाकू बरामद किया है।

जानकारी देते एसएचओ इंस्पैक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषभ निवासी हैदर कालोनी और रजित निवासी न्यू विजय नगर के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सटेवी निवासी रणजोत पार्क हैबोवाल ने बताया कि वह बीते दिन एक्टिवा पर मां कोमल कोचर के साथ दंडी स्वामी एसबीआई बैंक गई थी। जहां से 30 हजार रुपए निकलवाए जब दोनों एक्टिवा पर वापिस आ रही थी तो घर के पास मां के हाथ पकड़ा लिफाफा छिनकर कर आरोपी फरार हो गए। लिफाफे में 30 हजार रुपए, 2 बैंक की कापिया, एक रुमाल में बांधे हुए 1500 रु सहित अन्य सामान था।