किसानों ने फगवाड़ा में लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम, देखें वीडियो

किसानों ने फगवाड़ा में लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम, देखें वीडियो
किसानों ने फगवाड़ा में लुधियाना-जालंधर हाईवे किया जाम

जालंधर/ वरुणः गन्ने की बकाया राशि लेकर किसानों ने एक बार फिर निजी मिलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने आज गांव में फगवाड़ा चीनी मिल के बाहर एक निश्चित अवधि के लिए मोर्चा लगा दिया। इस मौके पर किसानों ने जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे को बंद कर दिया। किसानों का कहना है कि भारत सरकार और निजी मिलों पर किसानों का 600 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें से सिर्फ 100 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार ने किया है।

600 करोड़ रुपये का बकाया बाकीः मंजीत राय

इस मौके पर किसान नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि अभी तक 600 करोड़ रुपये का बकाया सरकारी और निजी मिलों का है, जिसमें से सरकार ने सिर्फ 100 फेरे की बुवाई जारी की है। उन्होंने कहा कि आज का यह विरोध फगवाड़ा मिल और निजी मिलों के खिलाफ है जो लंबे समय से किसानों को भुगतान नहीं कर रहे हैं।

अकेले फगवाड़ा मिल से 72 करोड़ रुपये की वसूली पेडिंग

उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से लंबित अकेली फगवाड़ा मिल से ही किसानों ने 72 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बारे में जल्द फैसला ना लिया गया तो यह धरना अनिश्चित समय के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। गौरतलब है कि किसानों फिलहाल हाईवे की एक लेन लुधियाना से जालंधर वाली रोकी है। किसान नेताओं का कहना है कि यदि सरकार ने न मानी तो हाईवे की दूसरी लेन ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में सड़कें जाम कर दी जाएंगी।

पुलिस प्रशासन ने रूट किया डायवर्ट

धरने को देखते हुए जिला कपूरथला के तहत आते सब डिवीजन फगवाड़ा के पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज फगवाड़ा अमन कुमार ने बताया कि किसानों के धरने के मद्दे नजर एसएसपी कपूरथला एसपी तथा फगवाड़ा प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान जारी किया है। जिसके तहत जालंधर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को मेहटां बाइपास से भुल्लाराई, रोड से भेजा जाएगा। लाइट व्हीकल को मोहाली बाइपास से हरगोबिंद नगर से जीटी रोड पर डायवर्ट किया गया है।