नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने ग्रहण की शपथ 

नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने ग्रहण की शपथ 
भाषण में नहीं काम करने में रखता हूं यकीन: तरसेम 
नगर परिषद कार्यालय व बद्दी में भाजपा और गंदगी दोनों की सफाई जरूरी: चौ. राम कुमार 
बददी/सचिन बैंसल: पिछले लंबे समय से चल रही उठापठक के बाद अब नगर परिषद बद्दी को स्थाई अध्यक्ष मिला है, वहीं अब लंबे समय से जनता के रुके हुए कामों ओर नप में विकास को रफ्तार मिलेगी। वीरवार को नप बद्दी के सभागार में एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीपीएस एवं दून विधायक राम कुमार चौधरी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। राम कुमार चौधरी ने कहा के नप बद्दी में भाजपा और गंदगी दोनों की सफाई जरूरी है और इसकी शुरुआत तरसेम चौधरी को अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने कर दी है और अगला नम्बर अब नप उपाध्यक्ष का है। उन्होंने कहा के पिछले कई सालों से भाजपा ने नप बद्दी का बेड़ा गर्क करके रखा था और अब नप में कांग्रेस के आते ही सफाई अभियान को रफ्तार मिली है। नप में अब जनता के कोई काम नहीं रुकेंगे ओर न ही नप के विकास में धन की कमी आड़े आने दी जाएगी। 
शपथ ग्रहण के उपरांत नप बद्दी के चेयरमैन तरसेम चौधरी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, कांग्रेस हाइकमान, सीपीएस राम कुमार चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष जस्सी राम, चौधरी मदन लाल व सभी पार्षदों के आभार प्रकट किया। 
तरसेम चौधरी ने कहा के मैं बोलने या भाषण देने में बल्कि काम करने में यकीन रखता हूं। जिस दिन नप अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था उसी दिन से सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गया था। जाम नालियों को खुलवाया, महीनों से लगे गंदगी के ढेर साफ किये, पूरी टीम काम करने में जुटी है। मुझे न भाषण देना आता है न राजनीति करनी आती है बस काम करना आता है और काम करके दिखाऊंगा। 
इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, सीपीएस राम कुमार चौधरी, नप चेयरमैन तरसेम चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष जस्सी राम व मदन चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद मोहन लाल, पार्षद अजमेर कोर, मनोनीत पार्षद राहुल बंसल, कुलदीप सिंह, रमन कौशल, बीडीसी राम रत्न चौधरी, पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, संजीव कुमार संजू, संजीव कौशल, दया राम रेंजर, भाग सिंह चौधरी, आईटी सेल के अध्यक्ष वरुण कालिया समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।