जालंधरः फैक्टरी मालिक पर नाबालिग को भगाकर ले जाने के लगे आरोप, हुआ हंगामा

जालंधरः फैक्टरी मालिक पर नाबालिग को भगाकर ले जाने के लगे आरोप, हुआ हंगामा

जालंधर, ENS: गौतम नगर के पास फैक्ट्री मालिक पर 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने के आरोप लगे है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा बस्ती बावा खेल थाने के बाहर हंगामा किया गया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए। परिवार ने जिस फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगाए हैं, वह 45 साल का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, वह जालंधर में पिछले काफी समय से रह रहे हैं।

उसकी दो बेटियां है। दोनों बेटियां और वह खुद मिलकर काम करती हैं, जिससे पूरे घर का गुजारा होता था। पीड़ित मां ने कहा कि, उसकी 15 वर्षीय छोटी बेटी पिछले तीन साल से गौतम नगर में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। पिछले करीब डेढ़ माह से वह घर नहीं आई। परिवार ने आरोप लगाए हैं कि उनकी बेटी को 45 वर्षीय फैक्ट्री मालिक विशाल भगाकर ले गया है। पीड़ित परिवार ने कल यानी सोमवार को थाने में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई।

बीजेपी नेता सूबेदार सिंह यादव ने बताया कि गौतम नगर में एक प्रवासी परिवार रहता है। सोमवार को परिवार ने उनसे संपर्क किया था कि उनकी बेटी घर से पिछले करीब डेढ़ हफ्ते से लापता है। परिवार ने यादव से कहा था कि उनके बेटी को गौतम नगर में एक फैक्ट्री चलाने वाला विशाल नामक व्यक्ति भगाकर ले गया है। उसी की शिकायत देने के लिए वह थाने में पहुंचे थे। सूबेदार सिंह यादव ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। यादव ने कहा कि पुलिस ने मुझे तर्क दिया है कि बच्ची अपनी मर्जी से गई थी और बच्ची के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।