आयुष विभाग ने नालागड़ के श्री मंजी साहिब में लगाया मुफ्त मेडीकल कैंप

आयुष विभाग ने नालागड़ के श्री मंजी साहिब में लगाया मुफ्त मेडीकल कैंप
रेड़ू-झिड़ीवाला क्षेत्र के 162 रोगियों का स्‍वास्‍थ्‍य जॉंचा  

बददी/सच्ची बैंसल :उपमंडल मुख्‍यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन  गुरद्वारा श्री मंजी साहिब बाबा कर्ता जी रेडू-झिड़ीवाला में लोहड़ी के पावन पर्व पर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया किया, जिसमें रेड़ू-झिड़ीवाला क्षेत्र के कुल 162 रोगियों की मुफ्त जॉंच करने के साथ-साथ उन्‍हें दवाइयां भी फ्री में दी गई। शिविर के दौरान ग्रामीणों को वर्तमान समय बढ़ती मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक किया गया और मधुमेह पीडि़त रोगियों के मुफ्त टैस्‍ट किए गए ।इस दौरान 48 रोगियों के ब्‍लड शूगर की भी जॉंच की गई और मधुमेह से बचाव हेतू अपने खान-पान में बदलाव लाने के सुझाव दिए गए। शिविर की संचालन कर्ता डॉ. सुखविंद्र कौर-उपमंडलीय आयुष अधिकारी तथा डॉ. संदीप कुमार-आयुर्वेदिक चित्सिा अधिकारी ने लोहड़ी-मकर संक्रांति के उपलक्ष्‍य में गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में दूर-दराज के इलाके से आई साध-संगत में शामिल ग्रामीणों को आधुानिकता की इस चका-चौंध भरी जिदंगी में तनाव मुक्‍त एवं तंदरूसत रहने के लिए प्राणायाम एवं योगासनों का अभ्‍यास भी करवाया तथा इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्‍होंने सरवाईकल, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से पीडि़त मरीजों का मर्म चिकित्‍सा पद्धति से ईलाज भी किया। शिविर में डॉ. सुखविंद्र कौर-उपमंडलीय आयुष अधिकारी तथा डॉ. संदीप कुमार-आयुर्वेदिक चित्सिा अधिकारी के अलावा डॉ. रवि दत्‍त (एम.डी.), डॉ.कचन चौहान (एम.डी.),डॉ.मनप्रीत सैनी, आयुर्वेदिक फार्मेसी आफि‍सर-बबलू संदल, मनोज कुमार, शिव कुमार,, केटी मिशा ने  इसके अलावा प्रदेश आयुष विभाग के निदेशक विनय सिंह (आई.ए.एस.) ने-ए.एन.एम, कुलविन्‍द्र कौर, हरविंद्र कौर, पवन कुमार एवं ओम प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई सुच्‍चा सिंह, उप प्रधान भाई मनमोहन सिंह, सेक्रेटी जत्‍थेदार हरदेव सिंह, दलेर सिंह, अवतार सिंह तारी, जोगिंद्र सिंह, स्‍वर्ण सिंह आदि ने इलाका वासियों को उनके घर द्वार पर ही फ्री मेडीकल सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब में फ्री मेडीकल कैम्‍प लगाने के लिए आयुष विभाग का हार्दिक आभार जताया।