भारत संचार निगम लिमिटेड के सीजीएम जेएस सहोता अन्य कर्मचारियों के साथ बीएसएनएल आफिस बददी में सफाई करने के दौरान।

भारत संचार निगम लिमिटेड के सीजीएम जेएस सहोता अन्य कर्मचारियों के साथ बीएसएनएल आफिस बददी में सफाई करने के दौरान।
बददी/सचिन बैंसल: बददी में स्वच्छता दिवस पर बीएसएनएल ने अपने परिसर व आसपास में सफाई अभियान का आगाज किया। बीएसएनएल के सीजीएम जे एस सहोता ने शिमला से आकर बददी टैलीफोन एक्सचेंज में सफाई कार्य को अंजाम दिया। इस अवसर पर उनके साथ जीएम सोलन जसपाल सिंह व एसडीओ बददी बीएसएनएल कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम बीएसएनएल बददी के समस्त अधिकारियों ने टैलीफोन एक्सचेंज के अंदर व बाहर कूडा कचरा उठाया और बाद में स्टाफ कालोनी को भी साफ किया।
सीजीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज बीएसएनएल का स्थापना दिवस भी है और इसको बने 23 साल पूरे हो गए हैं और हम अपनी मेहनत से शीघ्र ही शीर्ष व शिखर पर होंगे। एसडीओ कृष्ण कुमार ने बददी पहुंचने पर सीजीएम व जीएम का स्वागत किया और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हम उपभोगताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।