हिमालया जनकल्याण समिति ने शहीदी दिवस पर 21 से ज्यादा रक्त देने वालों को किया सम्मानित

हिमालया जनकल्याण समिति ने शहीदी दिवस पर 21 से ज्यादा रक्त देने वालों को किया सम्मानित

शहीद की पत्नी भागो देवी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

बददी/सचिन बैंसल : शहीदी दिवस पर हिमालया जनकल्याण समिति द्वारा महाराणा प्रताप नगर में रक्तवीर सरोकार अवार्ड का आयोजन किया गया। बददी के बिरला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बददी के उन रक्तवीरों को सम्मानित किया गया जिन्होने अपने जीवन में 21 से ज्यादा बार रक्तदान किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद मनोहर लाल ठाकुर पत्नी भागो देवी ने भाग लिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकल्याण समिति के चेयरमैन सतीश सिंघल ने की। विशिष्टि अतिथि के तौर पर लघु उद्योग भारती के महासचिव संजीव शर्मा व जीएमपी टैकनीकल सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक कश्मीर सिंह ठाकुर ने शिरकत की। सर्वप्रथम समिति के सलाहकार कुलवीर जमवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आज के दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखेदव देश की आजादी के लिए हंसते हंसते शहीद हुए थे। आज हम उनके जैसे तो नहीं बन सकते लेकिन देशभक्ति के रास्ते पर चलकर उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। हिमालया जनककल्याण समिति के चेयरमैन सतीश सिंघल ने कहा कि आज हम अगर खुली हवा मेें सांस ले रहे है तो यह शहीदों को बदौतल है। उन्होने कहा कि जो भी युवा लगातार रक्तदान करते हैं उनका सम्मान करना बहुत बडी बात है और इन्ही की बदौतल है कि अस्पतालों में सैैंकडों घायलों व गर्भवती महिलाओं की जान बचती है। जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आरएस राणा  ने कहा कि हादसे में सबसे पहले घायल को रक्त की जरुरत पड़ती है और यह ऐसे रक्तवीरों की वजह से संभव हो पााता है। उन्होने बीबीएन में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वाली संस्थाओं की कंठमुक्त सराहना की व समिति द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले शैमरोक जॉय स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी।

इन रक्तवीरों को मिला सम्मान-

समारोह में 21 से ज्यादा रक्तदान करने वाले जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उसमें अमरजीत सिंह 85 बार, सुमित शर्मा 61, राजीव मैहता 40 बार, डा. रुप किशोर ठाकुर 33 बार, ओम प्रकाश शर्मा 35 बार, विपिन निरंकारी 39 बार, रविंद्र सिंह 38 बार, रविंद्र कौ 28 बार, सचिन कुमार बैंसल 21 बार, अमित सांगवान 27 बार, युद्ववीर सिंह 34 बार, जगदीप सिंह अरोडा 31 बार, ऋषि ठाकुर 23 बार, करण शर्मा 25 बार,  कुलवीर जमवाल 25 बार व महेश कुमार कौशल 27 बार शामिल थे।

यह रहे उपस्थित -

सरोकार रक्तवीर अवार्ड के अवसर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, अनिल मलिक, अखिलेश यादव, पुष्पेंद्र कुमार, लघु उद्योग भारती राज्य महामंत्री संजीव शर्मा, जीएमपी टैकनीलक सोल्यूशन के महाप्रबंधक कश्मीर सिंह ठाकुर, कयोरटेक की निदेशक रिशु सिंगला,  मानवाधिकार फाऊंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष विकास झा, आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर सिंह आर्य, हर्ष आर्य, रोड सेफटी कलब के वरिष्ठ उपप्रधान चिंतन कुमार चौधरी, हाऊसिंग बोर्ड वेल्फेसर सोसाईटी के संरक्षक संजीव बस्सी, रिधी सिद्वि जागरण मंडली अध्यक्ष चंदा केश्तवाल, महाराणा प्रताप नगर के अध्यक्ष मनोज कौशल, दीना नाथ कौशल, अलक्षेंद्र नाथ भारद्वाज, सीमा कुशवाहा, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अंजू पटियाल, नरेंद्र काकू, तरसेम शर्मा, प्रेस कलब के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, वारिस कंग, कर्मजीत अगम प्रिंट पैक, उमेश पराशर, एडवोकेट संदीप सचदेवा, एडवोकेट ज्योति गिरी, पवन रावत, न्यू टाऊट के सदस्य शांति स्वरुप गौतम, दानी गिरी, हितेश गिरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।