योगा सोसायटी एनजीओ द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

योगा सोसायटी एनजीओ द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
योगा के साथ सफाई भी जरूरी: आर्य
बददी/सचिन बैंसल: बददी शहर की सामाजिक संस्था हरिओम योगा सोसाईटी द्वारा फेस तीन कॉलोनी में स्थित टौरेंट पार्क की सफाई करवाई गई जिसमें सोसाइटी के बच्चों सहित महिलाओं ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया। योगा सोसाइटी के महामंत्री डा. कुलवीर आर्य ने बताया कि सुबह के समय बच्चों से लेकर बड़ों को निजी कंपनी द्वारा बनाए गए पार्क की स्वच्छता में लगाया गया।
पार्क में गंदगी होने के चलते योगा अभ्यास करते समय परेशानी होती थी इसलिए सोसायटी द्वारा सोसाईटी द्वारा सामूहिक पाक की सफाई करने का निर्णय लिया। देखने वाली बात तो यह रही इसमें बडों के साथ साथ बच्चों ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया और संकल्प लिया कि हम हमेशा सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे।
सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आज के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार देना अति अवश्य है। क्योंकि आज की युवा पीढ़ी संस्कारों की कमी के चलते गलत रास्ते पर चल रही है उसको रोकने के लिए सामाजिक गतिविधियों की तरफ बच्चों को डालना अति आवश्यक है। उन्होने बच्चों व छात्रों को नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आहवान किया।