जालंधर: बस्ती बावा खेल में रबड़ की फैक्ट्री में लगी आग

जालंधर: बस्ती बावा खेल में रबड़ की फैक्ट्री में लगी आग

जालंधर/वरुण: बस्ती बावा खेल में देर रात एख रबड़ फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग तैयार माल में नहीं बल्कि नया माल तैयार करने के लिए रखे कच्चे माल में लगी । बस्ती बावा खेल में लगी इसको लेकर फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में देरी हो गई। इस पर लोगों ने बिना समय खराब किए अपने आप ही आग पर पानी की बौछारें फेंक कर लपटों को शांत कर डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोगों ने बस्ती बावा खेल के पास स्थित रबड़ फैक्ट्री के प्रांगण में ही पड़े रॉ मैटीरियल की बोरियों में से आग की लपटें निकलती हुई देखीं। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले लोग और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने पानी की बाल्टी उठाई तो कोई पानी की पाइप लेकर खुद ही आग बुझाने लगा।
लेकिन पानी की बौछारें फेंकने के बावजूद लपटें कम नहीं हो रही थी और आग बढ़ती जा रही थी । ज्वलनशील मैटीरियल होने के कारण अग भड़क रही थी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी फोन किया। लेकिन आग बुझाने वाली गाड़ी देरी से पहुंची। इसी दौरान लोगों ने हौसला नहीं छोड़ा और वह लगातार बाल्टियों पाइपों से आग की लपटों पर पानी डालते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लोगों ने खुद ही प्रयास करके आग पर काबू पा लिया था। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कच्चा माल फैक्ट्री के बाहर पड़ा था शॉर्ट सर्किट से भी आग की कोई संभावना नहीं लग रही है। बहरहाल फैक्ट्री मालिक अपने स्तर पर आग लगने के कारणों की जांच करवा रहे हैं।