लोकसभा में बोले सिमरनजीत मान, कहा- SC में कोई सिख जज क्यों नहीं?

कानून मंत्री बोले- धर्म-जाति के आधार पर रिजर्वेशन नहीं

चंडीगढ़ः संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान ने सुप्रीम कोर्ट में सिख जज न होने का मामला उठाया है। लोकसभा में फैमिली कोर्ट संशोधन बिल को लेकर बहस हो रही थी। जिसमें विरोधियों ने जज की नियुक्ति में देरी का मुद्दा उठाया।सिमरनजीत मान ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बिहार और झारखंड से कोई जज सुप्रीम कोर्ट में नहीं है।

मगर, मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि कोई भी सिख जज सुप्रीम कोर्ट में नहीं है। कानून मंत्री ने कहा कि जजों की नियुक्ति का एक सिस्टम है। उनके लिए यह उचित नहीं होगा कि इस पर कोई कमेंट करें। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने का कोई रिजर्वेशन नहीं है।

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में सिमरजीत मान

सिमरनजीत मान संगरूर से हाल ही में सांसद चुने गए हैं। वह खालिस्तान समर्थक हैं। सांसद बनने के बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कह दिया था। उनके इस बयान से खूब बवाल हुआ। आम आदमी पार्टी ने उनसे माफी मांगने को कहा। वहीं विरोधियों ने भी कहा कि जब वह सांसद बनने के लिए भारतीय संविधान की कसम खा रहे हैं तो उन्हें उसके दायरे में रहना चाहिए।