पंजाबः सीएम मान के घर के बाहर बेराेजगार टीचरों ने खाेला मोर्चा, देखें तस्वीरें

यूनियन अध्यक्ष ने खुद को आग लगाने की कोशिश की

पंजाबः सीएम मान के घर के बाहर बेराेजगार टीचरों ने खाेला मोर्चा, देखें तस्वीरें
पंजाबः सीएम मान के घर के बाहर बेराेजगार टीचरों ने खाेला मोर्चा 

संगरूरः पंजाब में मान सरकार के खिलाफ एक बार फिर से बेराेजगाराें ने मार्चा खाेल दिया है। साेमवार काे अपनी मांगाें काे लेकर प्रदर्शन कर रही 646 पीटीआई अध्यापक यूनियन पंजाब के सदस्याें पर पुलिस का कहर बरपा। बता दें कि यूनियन पिछले कई दिनाें से मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समक्ष अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दाैरान आप नेताओं ने राेजगार देने का वादा किया था, लेकिन पांच महीने के बाद भी मांगें पूरी नहीं की जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछारें डाली। यूनियन के अध्यक्ष ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने अग्निमन यंत्र से बुझा दिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके चलते पुलिस ने हल्का बल भी इस्तेमाल किया। इस दाैरान कईयाें के चाेटिल हाेने की सूचना है।

माैके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। गाैरतलब है कि राेजगार की मांग काे लेकर कुछ दिन पहले पुलिस में भर्ती अभ्यर्थियाें ने जहर खाकर जान देने की काेशिश की थी। इस अवसर पर अध्यापक यूनियन के नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी पिछली सरकारों की तरह बेरोजगारों से मजाक कर रही है। उनकी मांगों को हल नहीं किया जा रहा। मजबूरन धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले कई दिनाें से मांगाें काे लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन काेई सुनवाई नहीं हाे रही है।  अगर जल्द ही मांगें नहीं मानी गई ताे संघर्ष तेज किया जाएगा।