पंजाबः राजा वाड़िंग के चुनाव लड़ने पर विधायक गुरप्रीत गोगी का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः राजा वाड़िंग के चुनाव लड़ने पर विधायक गुरप्रीत गोगी का आया बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर लुधियाना सीट से कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में टिकट की दावेदारी को लेकर चल रही कलह के बाद राजा वाड़िंग खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते है। वहीं राजा वाड़िंग के चुनाव लड़ने को लेकर आप विधायक गुरप्रीत गोगी का बयान सामने आया है। इस दौरान एनकाउंटर न्यूज से बात करते हुए आप विधायक गोगी ने बताया कि इस सीट से आप पार्टी के पराशर पप्पी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पराशर पप्पी को लोग प्यार करते है, उनका कहीं भी विरोध नहीं हो रहा है। गोगी ने कहा कि इस सीट से कांग्रेस चाहे राजा वाड़िंग को, राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी को मैदान में उतार लें।

गोगी ने कहा कि आप पार्टी को वोटरों पर पूर्ण विश्वास है कि एक जून को मतदान के बाद आप पार्टी इस सीट से जीत हासिल करेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि बीते दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि लुधियाना पंजाब का दिला है। ऐसे में उन्होंने कहा कि आप पार्टी लुधियाना के दिलों में बस रही है। गोगी ने कहा कि 2 सालों में आप सरकार ने लोगों के हित में कई काम किए है। वहीं विरोधियों द्वारा पराशर को कमजोर उम्मीदवार कहने पर गोगी ने कहा कि विरोधी खुद कमजोर हो चुके है।

गोगी ने कहाकि विरोधी खुद वेंटिलेटर पर है। वहीं रवनीत बिट्टू पर तंज कसते हुए गोगी ने कहा कि उन्हें लोगों ने 10 साल तक सत्ता में रखकर देख लिया है। वहीं राजा वाड़िंग को लेकर कहा कि सभी को उनकी पार्टी में उनके आधार के बारे में पता है। वहीं पराशर पप्पी को लेकर उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों ने विरोधियों के मन के वहम को 1 जून के बाद निकाल देना है। गोगी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में वोटिंग के बाद बस जीत का ऐलान होना बाकी है। वहीं कांग्रेस से पार्टियों के नेताओं के छोड़कर जाने पर कहाकि पार्टी की नीतिओं के चलते नेता पार्टी छोड़कर जा रहे है। उन्होंने कहा कि पराशर पप्पी, रवनीत बिट्टू सहित वह भी पहले कांग्रेस में ही शामिल थे, लेकिन उनकी खराब नीतियों के चलते सभी ने पार्टी को अलविदा कहा है।