पंजाबः पूर्व कांग्रेस मंत्री आशु के पीए पंकज ने किया सरेंडर

पंजाबः पूर्व कांग्रेस मंत्री आशु के पीए पंकज ने किया सरेंडर

लुधियानाः अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के पीए पंकज मीनू मल्होत्रा ने आज विजिलेंस के आगे सरेंडर कर दिया है। सुबह ही पंकज मीनू अपने परिवार के साथ विजिलेंस दफ्तर पहुंचे और उन्होंने एसएसपी के समक्ष सरेंडर किया। गौरतलब है कि पंकज मीनू मल्होत्रा 4 महीने से भगौड़ा चल रहे थे। इस मामले की 24 दिसंबर को सुनवाई होनी है।

मीनू पंकज मल्होत्रा के सरेंडर करने के बाद इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। मीनू पंकज मल्होत्रा इस केस का मुख्य सूत्रधार रहा है और तेलुगु राम ठेकेदार के खिलाफ विजिलेंस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री के पीए रहे मीनू पंकज मल्होत्रा को नामजद किया गया था जिसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था।

कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि पंकज मल्होत्रा विदेश भाग चुका है कई बार विजिलेंस की टीम ने मीनू पंकज मल्होत्रा के घर पर भी छापामारी की और कहीं सगे संबंधियों के घरों पर भी छापेमारी गई लेकिन मीनू पंकज मल्होत्रा विजिलेंस के हत्थे नहीं चढ़ा। आने वाली 23 दिसंबर को अदालत की तरफ से मीनू पंकज मल्होत्रा के गिरफ्तार न होने के कारण उसे भगोड़ा करार दिए जाने की कार्रवाई चल रही थी। हालांकि मीनू पंकज मल्होत्रा के सरेंडर करने की पुष्टि किसी भी सीनियर अधिकारी ने नहीं की है। अधिकारी सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।