पंजाबः STF ने 16.7 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित 3 को किया गिरफ्तार

पंजाबः STF ने 16.7 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित 3 को किया गिरफ्तार

लुधियानाः एसटीएफ ने नशे के खिलाफ की कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। एसटीएफ की पुलिस ने आरोपियों से 16 करोड़ 70 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान मनमिंदर सिंह, विकास और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। 

एसटीएफ लुधियाना रेंज के एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लाडोवाल के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार को रोक कर तीनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनकी कार की चालक सीट के नीचे से 3 किलो 340 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

आरोपी विकास गुप्ता ने बताया कि उसकी मोहल्ला प्रीत नगर में किराने की दुकान है। वह करीब 7 से 8 वर्षों से हेरोइन बेचने का धंधा करता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 4 मामले एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी सजा भी भुगत चुका है। वहीं गुरप्रीत सिंह टैक्सी चालक है। उसके ऊपर लड़ाई-झगड़े के केस दर्ज हैं। जबकि आरोपी मनमिंदर सिंह भी टैक्सी चालक है। यह तीनों युवक खुद भी हेरोइन का सेवन करने के आदी हैं। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी ड्रग्स कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे।