पंजाब : भारी बारिश से गिरी दीवार, 2 बच्चियों की मौत; 8 लोग मलबे में दबे

पंजाब : भारी बारिश से गिरी दीवार, 2 बच्चियों की मौत; 8 लोग मलबे में दबे

मोगा। मोगा के गांव संधुआ वाला रोड को जाने वाली सड़क के किनारे खेत में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार पर तेज वर्षा कहर बनकर टूटी। शनिवार देर रात्रि हुई वर्षा और तेज हवाओं के कारण भारी भरकम दीवार झोपड़ी पर जा गिरी। इस दौरान अंदर सो रहे करीब 8 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से एक 5 वर्ष और एक डेढ़ वर्ष की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने परिवारों को बचाने की कोशिश की। परिवार ने प्रशासन से मांग करते हुए आर्थिक सहयोग के लिए अपील की है। सभी लोग गांव तामिलपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं। 

मोगा के संधुआं वाला रोड रोड पर ठेके पर जमीन लेकर सब्जी बेचने का काम करने वाले राजेश शाह पुत्र चंदेश्वर शाह ने बताया कि वह पिछले 3 महीनों से कुलदीप सिंह की मोटर वाली जमीन को ठेके पर लेकर पालक व अन्य सब्जियां बेचने का काम कर रहा है। शनिवार को रात्रि अपने पूरे परिवार तथा अन्य लोगों के साथ खेत में बनाई हुई झोपड़ी में सो रहा था। इस बीच रात्रि करीब एक बजे कोठी की दीवार झोपड़ी पर गिरी, जिसके कारण चीख-पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे कि तब तक उसकी दोनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के दौरान छह अन्य लोग भी घायल हो गए। थाना सिटी साउथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते वे दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में ले लिया है। गाैरतलब है कि राज्य के कई जिलाें में तेज वर्षा से जनजीवन प्रभावित हाे रहा है। आने वाले दिनाें में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हाे जाएगा।