पंजाबः ट्रैक्टर पर युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, ट्रेस करके घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

पंजाबः ट्रैक्टर पर युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, ट्रेस करके घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

होशियारपुरः जिले की फूड स्ट्रीट पर ट्रैक्टर स्टंट का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। उक्त वायरल वीडियो में युवक अपने ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो को ट्रेस करके युवक के घर पहुंच गई। युवक बुलोवाल थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले बताया जा रहा है। दरअसल, इस फूड स्ट्रीट पर खाने के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में इस स्टंट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

उक्त ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड कंपनी का बताया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो में युवक ट्रैक्टर के आगे लगे 2 टायर उठाकर भागता नजर आ रहा है। इस वीडियो में ट्रैक्टर के आसपास लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर का चालान भी कर दिया है। वहीं होशियारपुर के पीसीआर एसएचओ, सुभाष भगत ने बताया कि पुलिस ने ट्रेस करके आरोपी को पता लगा लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के पिता को बुलाकर चालान कर दिया है और सख्त हिदायत दी गई है कि वह भविष्य में ऐसा न करे।

वह अपनी जान जोखिम में डालेगा और किसी और की जान भी खतरे में डालेगा। इस दौरान एसएचओ ने युवक के पिता को बताया कि उनके बेटे ने सार्वजनिक स्थल पर ट्रैक्टर चालकर खतरनाक स्टंट किए है। इस दौरान एचएचओ ने कहा कि इस हादसे में युवकी की जान भी खतरे में थी और इसमें आम पब्लिक की जान वहां पर खतरे में थी। ऐसे में युवक की जान भी सकती थी और वहां पर मौजूद पब्लिक में किसी ओर की इस खतरनाक स्टंट से जान जा सकती थी। इस दौरान एचएचओ ने पिता को कहा कि एक सप्ताह पहले भी ऐसे खतरनाक स्टंट से युवक की जान चली गई थी। बतां दे कि इस खतरनाक स्टंट पर सीएम भगवंत मान ने पंजाब में पाबंदी लगाने के आदेश दिए हुए है।