पंजाबः गैस सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, घर की दीवारों और लैंटर में आयी दरारें, सामान जलकर हुआ राख

पंजाबः गैस सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, घर की दीवारों और लैंटर में आयी दरारें, सामान जलकर हुआ राख

डेराबस्सीः नगर परिषद क्षेत्र के गुलाबगढ़ गांव में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। घर के मालिक ने बताया कि सिलेंडर फटने से उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया और घर की दीवारों छत में भी दरारें आ गईं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सोढ़ी पुत्र सतपाल सोढ़ी निवासी मकान नंबर 1345 सेक्टर 11 गुलाबगढ़ डेराबस्सी ने बताया कि वह रात को अपने निजी काम से बाजार गया था। रात करीब 8 बजे जब वह घर लौटे तो उनके घर में रखा 4-5 किलो का गैस सिलेंडर फट गया।

जिससे पूरे घर में भयानक आग फैल गई और जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने समय रहते अपने परिवार के सदस्यों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे सारे कपड़े, फर्नीचर समेत सारी नकदी जलकर राख हो गयी। उन्होंने बताया कि गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी उनके घर तक नहीं पहुंच सकी।

जिसके बाद उसने अपने पड़ोसियों की मदद से बाल्टियों से आग पर पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने के बाद उनके घर की दीवारों और छत में दरारें आ गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें अनुमानित 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस बीच कोई जनहानि होने से बच गई, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।