पंजाबः कांग्रेस के सीनियर नेता के PA की सड़क हादसे में मौत

गांव घल्लू के बस स्टैंड के निकट एक कार व ट्रैक्टर के बीच में हुई टक्कर

पंजाबः कांग्रेस के सीनियर नेता के PA की सड़क हादसे में मौत
पंजाबः कांग्रेस के सीनियर नेता के PA की सड़क हादसे में मौत

फाजिल्काः जिले के गांव घल्लू के निकट बीती रात कार व ट्रैक्टर के बीच भयानक टक्कर होने का मामला सामने आया है। कार में सवार व्यक्ति को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार से निकालकर सरकारी अस्पताल फाजिल्का में भर्ती करवाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

मृतक कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग का निजी सचिव

अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वडिंग का निजी सचिव है, जबकि पुलिस मृतक के परिजनों के आने पर ही पूरी जानकारी मिलने की बात कह रही है। उधर कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वडिंग ने भी अपने फेसबुक पेज पर मृतक की फोटो शेयर करते हुए दुख जताया है।

अस्पताल में डाक्टरों ने डाक्टरों ने किया मृत घोषित

सरकारी अस्पताल में मौजूद फाजिल्का के डीएसपी जोरा सिह ने बताया कि बीती देर रात्रि खुईखेड़ा के एसएचओ को सूचना मिली थी कि गांव घल्लू के बस स्टैंड के निकट एक कार व ट्रैक्टर के बीच में टक्कर हुई है। जिस पर थाना प्रभारी व उनकी टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों की मदद से व्यक्ति को कार में से निकालकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उक्त कार की टक्कर ट्रैक्टर के पीछे लगे लकड़ी के रेहड़े के साथ हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया।

भूपिंद्र सिंह बराड़ के रूप में हुई मृतक की पहचान

डीएसपी ने बताया कि उक्त मृतक की पहचान भूपिंद्र सिंह बराड़ के रूप में बताई जा रही है, जोकि फाजिल्का की तरफ से अबोहर जा रहे थे। जबकि मृतक को साथ लेकर आए लोगों ने उन्हें कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग का निजी सचिव बताया। जबकि इस बारे में तो मृतक के परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने बताया कि सड़क हादसे बाद ही व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अस्पताल में लाने पर उसमें सांसे नहीं थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजा वडिंग ने फेसबुक पर मृतक भूपिंद्र की फोटो की सांझा

उधर कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वडिंग ने फेसबुक पर मृतक भूपिंद्र सिंह बराड़ के साथ एक फोटो सांझा करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा कि भूपिंद्र सिंह बराड़ की सड़क हादसे में मौत होने का समाचार सुनकर वह बहुत दुखी हैं। वह और उनका परिवार मृतक के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करता है, वह हर समय परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।