पटियालाः कोरोना संक्रमित संगरूर से नए चुने सांसद सिमरनजीत सिंह मान की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार रात उन्हें होम आइसोलेशन से पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल शिफ्ट किया गया। 77 वर्षीय मान हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अब सिमरजीत सिंह मान को लेकर राहत भरी ख़बर सामने आई है। सिमरजीत सिंह मान की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें राजिंदरा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
गौरतलब है कि 26 जून को जब सिमरनजीत सिंह मान संगरूर हलके के लोकसभा उपचुनाव जीते, तो विजय जुलूस निकालने के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
उनके गले में इंफेक्शन होने के कारण जब मान की कोविड जांच कराई गई, तो वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रखा था। जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन में उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था। इसलिए उनकी हालत को देखते हुए मान को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में शिफ्ट किया गया था।