सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः यूपी में एनआईए टीम की रेड, एक काबू

यूपी बुलंदशहर के खुर्जा से खरीदी गई थी एके-47

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः यूपी में एनआईए टीम की रेड, एक काबू
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः यूपी में एनआईए टीम की रेड

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच अब एनआईए के हाथों में आ गई। मूसेवाला मर्डर केस को ट्रेस करने के लिए एनआईए ने यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में छापेमारी की। 

एनआईए टीम ने कुर्बान-इरमान गैंग के मैंबर को किया गिरफ्तार

एनआईए टीम ने रेड दौरान नदीम को हिरासत में लिया जो कुर्बान-इरमान गैंग का मैंबर है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नदीम एक बहुत कड़ी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने हत्याकांड से जुड़े तमाम सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है। 

आरोपियों ने 8 लाख रुपए में खरीदी थी एके-47

सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी दौरान बुलंदशहर के खुर्जा से हथियारों की तस्करी की भूमिका भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्या में जिस एके-47 का जिक्र किया गया था, जो शार्प शूटर्स को मुहैया करवाई गई थी, वह यूपी बुलंदशहर के खुर्जा से खरीदी गई थी। आरोपियों ने यह एके-47 बुलंदशहर के खुर्जा से 8 लाख रुपए में खरीदी गई थी। 

पूछताछ दौरान लॉरेंस ने लिया था कुर्बान-इमरान गैंग का नाम

जिक्रयोग्य है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कुर्बान-इमरान गैंग का नाम लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुर्बान-इमरान गैंग अवैध हथियारों का कारोबार करता है। कहा जा रहा है कि 2016 में इसे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय इनसे अवैध हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ था। इस एनआईए की बड़ी कार्रवाई के बाद नदीम से गहराई से पूछताछ की जाएगी जिसके चलते और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। 

परिवार ने की थी एनआईए या सीबीआई से जांच की मांग

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आरोपियों द्वारा बनाया गय प्लान, रेकी बहुत बड़े स्तर पर की गई थी जिसके चलते हमलावर वारदात देने में कामयाब भी हुए। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गहराई से जांच करने को लेकर परिवार द्वारा सरकार से एनआईए या सीबीआई से जांच करने की मांग की गई थी।