बड़ा घपला: पंजाब पुलिस की तैनाती के बावजूद सील लगे गोदामों से DAP खाद के हजारों बैग गायब

बड़ा घपला: पंजाब पुलिस की तैनाती के बावजूद सील लगे गोदामों से DAP खाद के हजारों बैग गायब
बड़ा घपला: पंजाब पुलिस की तैनाती के बावजूद सील लगे गोदामों से DAP खाद के हजारों बैग गायब

जलालाबादः पंजाब में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अब जलालाबाद में सील लगे गोदामों से पुलिस की तैनाती के बावजूद डीएपी खाद के हजारों बैग गायब हो गए हैं। इसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया है। खेतीबाड़ी विभाग व पुलिस अधिकारियों ने गोदामों में दबिश दी तो वहां से सब कुछ गायब मिला। अब इसकी जांच शुरू हो गई है। पिछले साल नवंबर में डीएपी खाद की कालाबाजारी होने पर खेतीबाड़ी विभाग व पुलिस ने 12 गोदामों में दबिश देकर डीएपी खाद के बैग जब्त किए थे। इन बैगों व ट्रैक्टर-ट्रॉली को सात गोदामों में रखकर सील कर दिया था। उधर, नगर काउंसिल अध्यक्ष विकास दीप चौधरी का आरोप है कि आरोपी चुघ पेस्टिसाइड विक्रेता पर मामला दर्ज हुए नौ माह बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष को मिली गोदामों से डीएपी खाद के बैग व ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब की सूचना

नगर काउंसिल के कांग्रेस अध्यक्ष विकास दीप चौधरी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि सील गोदामों से डीएपी खाद के बैग व ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब हैं। इस संबंधी खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई। वीरवार को एसडीएम जलालाबाद रविंद्र सिंह अरोड़ा व ब्लॉक कृषि अधिकारी हरप्रीत पाल कौर ने सील गोदामों को खुलवाया तो देखा कि वहां से डीएपी खाद के बैग व ट्रैक्टर ट्रॉली गायब हैं।  चौधरी ने आरोप लगाया कि आरोपी को आप के विधायक का समर्थन है। जगह-जगह आरोपी के संग विधायक के पोस्टर लगे हैं। उधर, ब्लॉक खेतीबाड़ी अधिकारी हरप्रीत पाल कौर का कहना है कि पिछले साल डीएपी खाद की किल्लत चल रही थी। उन्हें 11 नवंबर 2021 को कुछ किसान नेताओं व विकास दीप चौधरी ने शिकायत दी थी कि चुघ पेस्टिसाइड विक्रेता डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहा है, इसके 12 गोदाम हैं और उनमें डीएपी खाद भरी पड़ी है। 

अफसरों ने शुरू की जांच

सभी गोदामों में दबिश दी गई थी, वहां से भारी संख्या में डीएपी खाद के बैग व अन्य सामग्री मिली थी। सारी सामग्री को सील कर गोदामों को सील कर दिया गया था। इसके बाद वहां पुलिस तैनात कर दी गई थी। वीरवार को उन्हें शिकायत मिली कि सील गोदामों से सामग्री गायब है। कौर ने बताया कि गोदाम नंबर-चार में सील तो लगी थी जब खोलकर देखा तो अंदर डीएपी खाद के बैग व ट्रैक्टर-ट्राली गायब थे। गोदाम नंबर-तीन, एक व सात से भी डीएपी खाद के हजारों बैग गायब थे। इस संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया है और पुलिस से मामले की जांच करने को कहा है।