602 करोड़ रुपए की ड्रग्स सहित 14 गिरफ्तार

602 करोड़ रुपए की ड्रग्स सहित 14 गिरफ्तार

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त रूप से रात के समय अरब सागर में अभियान चलाया था।

जानकारी के अनुसार पिछले 3 वर्ष में तटरक्षक बल और एटीएस का यह 11वां सफल संयुक्त अभियान था। जिसका उद्देश्य दोनों एजेंसियों के बीच तालमेल को रेखांकित करना था। गुजरात पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नौका से हेरोइन जब्त की गई है।

“भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को खुफिया जानकारी के आधार पर सागर में अभियान चलाया था। पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े जाने के बाद नौका में सवार 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।