कोरोना की खतरनाक रफ्तार, दो मरीजों में मिले ये घातक वेरिएंट्स....

कोरोना की खतरनाक रफ्तार, दो मरीजों में मिले ये घातक वेरिएंट्स....

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट के दो और मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों मरीज ठाणे शहर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. विभाग ने बताया कि हालिया इन्फेक्शन से वे घर में ही ठीक हो गए थे. इनमें से एक 25 साल की महिला और 32 वर्षीय शख्स है.

28 और 30 मई को वे कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया, पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक राज्य में हाल के नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग में, BA.2 सबसे प्रमुख वेरिएंट था जिसके बाद BA.2.38 का नंबर था.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट के दो और मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों मरीज ठाणे शहर के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.

 विभाग ने बताया कि हालिया इन्फेक्शन से वे घर में ही ठीक हो गए थे. इनमें से एक 25 साल की महिला और 32 वर्षीय शख्स है. 28 और 30 मई को वे कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक राज्य में हाल के नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग में, BA.2 सबसे प्रमुख वेरिएंट था जिसके बाद BA.2.38 का नंबर था.