पंजाबः नदी में गाड़ी समेत बहे कैब चालक और युवती, दोनों के शव मिले

युवती पूजा का शव पहले ही हो गया था बरामद, युवक का आज शव मिला

पंजाबः नदी में गाड़ी समेत बहे कैब चालक और युवती, दोनों के शव मिले
पंजाबः नदी में गाड़ी समेत बहे कैब चालक और युवती

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला से बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को नयागांव एरिया में तेज बारिश के बाद पटियाला की राव नदी में आए उफान में गाड़ी (कैब) में युवक और युवती बह गए थे। युवती (पूजा) का शव वीरवार को धनास से बरामद हुआ था। वहीं शुक्रवार यानि आज सुबह एक युवक (गौरव) का शव भी वहीं से बरामद हुआ है। सूचना पाकर सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जीएमएसएच-16 में पहुंचा दिया है।

वहीं, नयागांव पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। वहीं शव की पहचान भी कर ली गई है। मृतक की पहचान कैब चालक गौरव के तौर पर हुई है। वीरवार को दिनभर कैब चालक गौरव की तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसका शव मिट्टी में धंस गया है। हालांकि दिनभर सर्च आपरेशन चलाया गया। वहीं, आज सुबह कैब चालक का शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी गई। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक का शव पूरी तरह से फूल चुका था।

कैब बुक कर मोहाली से पिंजौर जा रही थी पूजा 

वहीं इससे पहले वीरवार को कैब सवार युवती पूजा का शव भी धनास के रहने वाले एक शख्स ने कीचड़ में धंसा हुआ देखा, जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी दी। पूजा पिंजौर की रहने वाली है और वह हादसे के दौरान कैब बुक कर मोहाली से पिंजौर जा रही थी। कैब चालक ने पिंजौर जाने के लिए गूगल मैप से वाया नयागांव जाने वाले रास्ते को चुना। नयागांव से आगे टांडा टांडी गांव के पास गाड़ी नदी में आए उफान में बह गई।

मुक्तसर का रहने वाला कैब चालक गौरव 

कैब चालक गौरव पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है। इन दिनों वह मोहाली में दोस्तों के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था। गौरव और उसके दोस्त मिलकर कैब चलाते थे। हालांकि पुलिस ने उसके परिजनों को भी बुलाया है ताकि उसकी पहचान की जा सके। हादसे वाले दिन गौरव सुबह ही सवारी लेकर पिंजौर की तरफ जा रहा था।

पूजा के शव का आज किया जाएगा पोस्टमार्टम

सारंगपुर थाना पुलिस ने वीरवार को युवती पूजा का शव कब्जे में लेने के बाद नयागांव थाना पुलिस से संपर्क किया। पिजौंर से आए पूजा के पिता जयवीर ने उसकी शिनाख्त की थी। इस मामले में सारंगपुर थाना पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है। आज पूजा के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।