श्री करतारपुर साहिब से लौटे श्रद्धालु से यह सामान हुआ बरामद

श्री करतारपुर साहिब से लौटे श्रद्धालु से यह सामान हुआ बरामद
श्री करतारपुर साहिब से लौटे श्रद्धालु से मिला ये सामान हुआ बरामद

गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक राष्ट्रीय सीमा स्थित पेसेंजर टर्मिनल में तैनात बीएसएफ जवानों ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब से लौटे श्रद्धालु गुरविंदर सिंह से तीन हजार रुपये की पाकिस्तानी करंसी बरामद की है। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि करतारपुर कोरिडोर पर सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ के जवानों ने जब एक श्रद्धालु की तलाशी ली तो उसके वालेट में से 3 हजार रुपये पाकिस्तानी करंसी मिली।

इसमें एक हजार का एक, 500 के तीन और 100 के पांच नोट बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह खरीददारी करने के बाद बची हुई पाकिस्तानी करंसी को अनजाने में ले आया है। उसने बीएसएफ के अधिकारियों को कहा कि उसने भारतीय करंसी पाक में खरीददारी करने के लिए बदली थी।

उधर, बीएसएफ के जवानों ने जब्त की पाकिस्तानी करंसी को कस्टम विभाग को सौंप दी है। श्रद्धालु की पहचान गुरविंदर सिंह (47) पुत्र लेफ्टीनेंट रजिंदर सिंह तिलक नगर नई दिल्ली के रुप में हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएफ ने श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करके लौटे बुजुर्ग महिला व एक नौजवान से तीन लाख रुपये की पाकिस्तानी करंसी बरामद की थी।