पंजाब सरकार को बड़ा झटकाः मोहल्ला क्लिनिक में नहीं रुक रहे डॉक्टर!

अब इस विधायक के जिलें में ऑर्थो एमएस सर्जन ने दिया इस्तीफा

पंजाब सरकार को बड़ा झटकाः मोहल्ला क्लिनिक में नहीं रुक रहे डॉक्टर!
पंजाब सरकार को बड़ा झटकाः मोहल्ला क्लिनिक में नहीं रुक रहे डॉक्टर!

बरनालाः आम आदमी क्लिनिक से डॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब बरनाला के उगोके गांव में आम आदमी क्लिनिक में तैनात ऑर्थो एमएस सर्जन ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस क्लिनिक में केवल एक ट्रेनी फार्मेसी अधिकारी ही बचा है। बता दें कि उगोके आप विधायक लाभ सिंह का गांव है। एसएमओ तपा डॉ. नवजोतपाल सिंह भुल्लर ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई जगह डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. ऑर्थो एमएस सर्जन डॉ. गुरसागरदीप सिंह ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि वह ऑर्थो एमएस सर्जन थे और आम आदमी क्लिनिक दवाओं और उपकरणों की कमी के कारण बीमारियों का इलाज करने में असमर्थ थे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवजोतपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि आम आदमी क्लिनिक उगोके के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरसागरदीप सिंह का इस्तीफा उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टल्लेवाल के चिकित्सा अधिकारी को क्लिनिक चलाने के लिए तैनात किया गया है, जबकि फार्मेसी अधिकारी और क्लीनिकल ​​सहायक ने आकर पद संभाल लिया है। बता दें कि आम आदमी क्लिनिक के कर्मचारियों को पंजाब सरकार द्वारा ठेके के आधार पर भर्ती किया गया है। इसके तहत चिकित्सा अधिकारी और फार्मेसी अधिकारी को रोजाना 50 मरीजों तक के पैसे पक्के दिए जाएंगे, जबकि अगर अधिक मरीज आते हैं तो चिकित्सा अधिकारी को प्रति मरीज 50 रुपये और फार्मेसी अधिकारी को 12 रुपये प्रति मरीज दिए जाएंगे।