पंजाबः डोप टेस्ट में जेल से चौंकाने वाले नतीजे आए सामने, इस जेल में हर तीसरा कैदी नशे का आदी

पंजाबः डोप टेस्ट में जेल से चौंकाने वाले नतीजे आए सामने, इस जेल में हर तीसरा कैदी नशे का आदी
पंजाबः डोप टेस्ट में जेल से चौंकाने वाले नतीजे आए सामने

संगरूरः पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस के आदेश के मुताबिक जेलों में कैदियों के डोप टेस्ट करवाए जा रहे है। वहीं संगरूर जेल में 966 कैदियों के डोप टेस्ट किए गए। जिसके बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

दरअसल, इनमें से 340 कैदियों के डोप टेस्ट पॉजीटिव पाए गए है। यानि कि हर तीसरे कैदी का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जेलों में बंद सभी अंडर ट्रायल और सजा याफ्ता कैदियों का डोप टेस्ट कराया जा रहा है। ऐसे में जब इन कैदियों का डोप टेस्ट किया गया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए।

बता दें कि इससे पहले अमृतसर जेल में 1900 कैदियों के डोप टेस्ट में से 900 कैदी नशे के आदी पाए जा चुके हैं। अमृतसर जेल में 3600 कैदी सजा काट रहे हैं और इन कैदियों का डोप टेस्ट कराया गया। जब रिपोर्ट तैयार की गई तो करीब 50 फीसदी कैदी नशे के आदी पाए गए। नशे की लत से पीड़ित 900 कैदी शामिल है। जो सरकार द्वारा संचालित ओट सेंटर से नशामुक्ति के लिए दवा ले रहे हैं।