पंजाबः विस स्पीकर संधवां ने खुद को किया आइसोलेट 

कोविड पॉजिटिव जेल मंत्री बैंस के आए थे संपर्क में विस स्पीकर

पंजाबः विस स्पीकर संधवां ने खुद को किया आइसोलेट 
पंजाबः विस स्पीकर संधवां ने खुद को किया आइसोलेट 

चंडीगढ़ः पंजाब में एक बार फिर से कोरोना वायरस के केसों में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं जिले में पिछले 24 घंटों में 434 कोरोना पॉजीटिव केस पाए। इन केसों में जेल मंत्री हरजोत बैंस की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। वहीं जेल मंत्री के संपर्क में आए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवां ने खुद को एकांतवास में रख लिया है। उनका कहना है कि उनकी सेहत ठीक है। कोविड नियमों के लिहाज से उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है।

बता दें कि राज्य में एक्टिव केसों की गिनती अब 2,688 पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर सीएम भगवंत मान की अगुआई वाली आप पार्टी कोरोना केसों को लेकर चिंतित नहीं दिखाई दे रही।

सरकार न तो कोरोना के हालात रिव्यू कर रही है और न ही कोई बंदिश लगाई गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एक अप्रैल से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 21 मौतें लुधियाना और 11 मोहाली में हुई हैं। इसके अलावा जालंधर में 6, होशियारपुर में 4, पटियाला और फरीदकोट में 3-3 मौतें हुई हैं।