बड़ी ख़बरः होशियारपुर में ब्रेजा गाड़ी में आए चोरों ने पीएनबी का एटीएम काट उड़ाए 17 लाख रुपए, देखें वीडियो

बड़ी ख़बरः होशियारपुर में ब्रेजा गाड़ी में आए चोरों ने पीएनबी का एटीएम काट उड़ाए 17 लाख रुपए, देखें वीडियो
होशियारपुर में ब्रेजा गाड़ी में आए चोरों ने पीएनबी का एटीएम काट उड़ाए 17 लाख रुपए

होशियारपुरः पंजाब में क्राइम की वारदातें दिन-भर-दिन बढ़ती जा रही है। बैखोफ चोरों को अब पुलिस का भी कोई डर नहीं है। वहीं ताजा मामला होशियारपुर जिलें के माहिलपुर से सामने आया है। माहिलपुर ब्लाक के गांव भाम में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे एटीएम से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां ब्रेजा गाड़ी में आए तीन चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 17 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। 

एसएचओ चब्बेवाल गुरप्रीत सिंह, एसएचओ माहिलपुर जसवंत सिंह व डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने घटनास्थल पर पहुंचकर गांव के सरपंच परविंदर जसवाल की सहायता से जांच शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। चोरी की यह सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैंक मैनेजर राजन थापा व सहायक मैनेजर जसवीर सिंह ने बताया कि छुटियों को देखते हुए शुक्रवार को एटीएम में 17 लाख रुपये की राशि डाली गई थी, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि तीन युवक जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे वह 2 बजकर 42 मिनट पर अंदर दाखिल हुए। पांच मिनट के करीब उन्होंने गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटकर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि जब चोर एटीएम काट रहे थे तो इस बात की जानकारी वहां सिक्योरिटी कंपनी द्वारा लगाए सिस्टम की सहायता से पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।