पंजाबः पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी और आप MLA में हुआ जमकर हंगामा

पंजाबः पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी और आप MLA में हुआ जमकर हंगामा
पंजाबः पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी और आप MLA में हुआ जमकर हंगामा

लुधियानाः नगर निगम हाऊस की मीटिंग गुरू नानक भवन में आयोजित की गई। मीटिंग में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी पार्षद ममता आशू ने नगर कमिश्नर शैना अग्रवाल से सवाल किया कि आपने पिछली बैठक में कहा था कि जिन लोगों ने कच्चे मुलाजिमों की सूची में हेर-फेर करके गलत नाम जोड़े है उनकी जांच करवाकर एक हफ्ते में ही कार्रवाई करवाएंगी। वहीं उस समय हलका पश्चमी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने भी कमिश्नर की बात पर सहमती जताई थी।

पार्षद ममता आशू की इस बात का जवाब जहां निगम कमिश्नर नहीं दे सकी वहीं विधायक गुरप्रीत गोगी ने जवाब देते कहा कि आज कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाएगा। यदि किसी बात को लेकर कोई संशय है तो उसे बाद में देखा जाएगा। यदि सूची में कोई कमी है वो भी बाद में जांच करवा देंगे। इस बात के बाद पार्षद ममता आशू और विधायक गुरप्रीत गोगी में खूब बहसबाजी हो गई। देखते ही देखती ममता आशू और गुरप्रीत गोगी की बहसबाजी निगम हाऊस में मुद्दा बन गई। विधायक गुरप्रीत ने कहा कि ममता आशू नहीं चाहती कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए।

विधायक गोगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया नहीं गया और अब जब आम आदमी पार्टी की सरकार है तो पार्षद ममता आशू व अन्य कांग्रेसी फिर से रुकावटें डाल रहे है। गोगी ने कहा कि प्रस्ताव पास होगा। जिसे लेकर ममता आशू और गोगी में खूब बहस हुई। बहसबाजी के बाद मेयर बलाकर ने विवाद शांत करवाया और कहा कि सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों को रेगूलर करने के मामले में नियमों की पालना करने की जिम्मेवारी अफसरों की होगी।