जालंधरः पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 200 जगहों पर लगाए नाके

जालंधरः पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 200 जगहों पर लगाए नाके
जालंधरः पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जालंधर/वरुणः देहात पुलिस ने फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर 200 जगहों पर नाके लगाए है। इसके साथ-साथ ही देहात पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों के मन से अपराधियों का भय निकालने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं एसएसपी ने बयान जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दें। एसएसपी देहात स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि फैस्टिवल सीजन को लेकर महानगर में अलग-अलग स्थानों पर 200 नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए तो वहीं पीजी, धार्मिक स्थलों, होटल व रैस्ट हाऊस में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जालंधर देहात क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक गांव व कस्बों के अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान खुद एसएसपी स्वर्णदीप सिंह तथा एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने सर्च अभियान और फ्लैग मार्च में हिस्सा लेकर अपराधियों के मन में भय बिठाने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव के आदेशानुसार गैंगस्टर और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। वहीं एसपी तथा डीएसपी रैंक के अधिकारी फील्ड में निकले। इनके साथ एआरपी, डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड के दस्ते भी थे। जालंधर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित पीजी, धार्मिक स्थलों और महानगर के संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की गई और सर्च अभियान चलाए गए। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि चाहे कोई आम हो या फिर खास सबके साथ जीरो टॉलरैंस पॉलिसी अपनाई जाए। वहीं देहात क्षेत्र में निजी वाहनों पर पुलिस के स्टीकर लगा कर घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटे तो कईयों के स्टीकर उतारे गए।

एसएसपी की तरफ से इस दौरान प्राइवेट वाहनों पर पुलिस के स्टीकर लगाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया और उनके चालान भी काटे गए तो कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि देहात क्षेत्र में आने वाले बस स्टैंड सहित बाजारों में भी यह अभियान चलाया गया। उनका कहना था कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यदि कोई पुलिस मुलाजिम भी लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।