पंजाबः इस मुस्लिम ने सिख धर्म अपनाकर कायम की मिसाल, पत्नी पढ़ती नमाज खुद पढ़ता गुरबाणी 

पंजाबः इस मुस्लिम ने सिख धर्म अपनाकर कायम की मिसाल, पत्नी पढ़ती नमाज खुद पढ़ता गुरबाणी 
पंजाबः इस मुस्लिम ने सिख धर्म अपनाकर कायम की मिसाल

नाभा : पंजाब में युवा पीढ़ी को सिख धर्म से जोड़ने वाले अमृतपाल सिंह को लेकर माहौल काफी गर्म है और कुछ तत्व अमृतपाल सिंह को आईएसआई एजेंट बता कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पटियाला में नाभा से सटे गांव लुबाना टेकू के एक युवक ने अमृतपाल सिंह से प्रेरित होकर अपना मुस्लिम धर्म छोड़कर सिख धर्म अपना लिया है।

करमजीत सिंह नाम का यह युवक तख्त श्री केसगढ़ साहिब में अमृत बाटे का अमृत ग्रहण करके बेहद खुश नजर आ रहा था। आपको बता दें कि करमजीत सिंह की पत्नी आज भी अपने धर्म के अनुसार नमाज अदा करती है और यह शख्स अपनी पत्नी के साथ बैठकर गुटका साहिब का पाठ करता है। सिख धर्म से जुड़े इस युवक को गांव के सिख संगठनों ने सम्मानित भी किया। मीडिया से बात करते हुए इस युवक ने कहा कि वह बहुत नशा करता था और अब युवाओं के बीच अमृतपाल सिंह की सिख प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर उसने मुस्लिम धर्म छोड़ दिया और सिख धर्म को अपना लिया।

वहीं गांव के प्रमुख सज्जनों ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि एक और व्यक्ति सिख धर्म में शामिल हो गया है और उनके गांव में कोई जाति या धर्म का भेदभाव नहीं है और वे हर धर्म का सम्मान करते हैं और आज मुझे खुशी है कि इस नौजवान ने सिख धर्म को अपनाया है।