पंजाबः आरटीओ ऑफिस पर विजिलेंस की रेड, रिकार्ड जब्त

पंजाबः आरटीओ ऑफिस पर विजिलेंस की रेड, रिकार्ड जब्त
पंजाबः आरटीओ ऑफिस पर विजिलेंस की रेड

फिरोजपुरः जिलें के आरटीओ कार्यालय एक बार फिर विजिलेंस के रडार पर आ गया है।विजिलेंस विभाग फिरोजपुर ने राज कुमार शमा डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो के नेतृत्व में आज छापेमारी कर रिकार्ड जब्त किया। इस संबंध में डीएसपी राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर में मोटर वाहन इंस्पेक्टर पुराने वाहनों को नियमों के विरुद्ध चला रहे हैं।

डीएसपी राज कुमार ने बताया कि पुराने वाहनों की पासिंग मोटर वाहन इंस्पेक्टर द्वारा की जाती है, जो कि एक दिन में लगभग तीस से चालीस पुराने वाहनों की निजी वेरिफिकेश की जा सकती हैं। लेकिन उन्हें पता चला है कि एक दिन में करीब एक सौ से डेढ़ सौ वाहनों की पास की जा रही है, जो कि संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि वहीकलों की पास एजेंटों के साथ मिलकर वाहनों की वेरीफिकेश किये बिना ही वाहनों को पास किया जा रहा है, जिसमें रिकार्ड को जब्त कर लिया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इन दिनों फेंसी नंबर व लाइसेंस के मामले को लेकर यह दफ्तर पहले भी विवादों में रह चुका है।