पंजाबः तहबाजारी टीम से परेशान होकर 2 लोगों ने खुद को लगाई आग, देखें वीडियो

पंजाबः तहबाजारी टीम से परेशान होकर 2 लोगों ने खुद को लगाई आग, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले के 32 सेक्टर इलाके में तहबाजारी की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 2 दुकानदारों ने इसका विरोध किया और जिसके बाद उनका आरोप है कि वह तहबाजारी की इस कार्रवाई से परेशान होकर उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। बता दें कि इस घटना के दौरान मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। जिनके सामने इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस बीच दोनों व्यक्ति झुलस गये और पुलिस अधिकारियों ने गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

हादसे में घायल वीरू सिंह ने बताया कि उनकी किराना दुकान पिछले 30 वर्षों से है। पीड़ित ने कहा कि पिछले कुछ समय से निगम अधिकारी उनसे दुकान खाली करने को कह रहे थे। इस दौरान आज दुकान को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। पीड़ित ने कहा कि इसी के विरोध में उन लोगों ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाई। हादसे में उसकी बहन नीलम का हाथ भी जल गया। वहीं, चाय की दुकान लगाने वाले अनमोल ने अधिकारियों पर धक्का करने का आरोप लगाया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, घायल 70 फीसदी जल चुके थे, जिनमें से अनमोल को डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच कर आत्मदाह करने वाले लोगों और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दो भाइयों द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) हरविंदर सिंह हनी ने कहा कि झुलसे हुए दोनों भाई वीरु और अनमोल ने सरकारी 71 गज की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इन्हें हफ्ता पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन इन लोगों ने सरकारी जगह खाली नहीं की। बिल्डिंग ब्रांच की शाखा जब कार्रवाई करने पहुंची तो दोनों भाइयों ने मिट्‌टी का तेल डालकर निगम कर्मचारियों को जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि पुलिस कर्मचारी साथ थे जिन्होंने कार्रवाई करने गए निगम कर्मचारियों को बचा लिया। इस दौरान बौखलाहट में दोनों ने खुद को आग लगा ली। ATP ने कहा कि इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। जिन लोगों ने सरकारी काम में अड़चन डाली है, उनके खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।