अपनी पार्टी के नेताओं पर भड़के भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री

अपनी पार्टी के नेताओं पर भड़के भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री

अंबालाः हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिर अपनी ही पार्टी को नेताओं को निशाने पर लिया है। विज ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि है कि बड़े लोगों की बातें हैं। बड़े लोगों की क्या बातें हैं, क्या था, क्या नहीं ? ये मुझे पता नहीं। पर मैं सैद्धांतिक बात करता हूं। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, जिसके बाद से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई। जिस पर विज ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह दोस्ती आज की नहीं, बल्कि 35-40 साल पुरानी है। जब भी राम बिलास अंबाला कैंट आते थे तो हमारे घर सोते थे। राम बिलास के नाप की हमारे घर चारपाई भी है।

विज ने कहा कि राम बिलास शर्मा और ओपी धनखड़ से मुलाकात का जो लोग सियासी चर्चाएं निकाल रहे हैं, क्या हमारा सामाजिक दायित्व नहीं है ? क्या हम मिल नहीं सकते ? कौन सी किताब में लिखा है कि हम मिल नहीं सकते। विज ने भड़कते हुए कहा कि किसको ऐतराज है ? मेरे सामने आए। अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में पब्लिक अंडरटैकिंग कमेटी की दिल्ली में शनिवार को मीटिंग थी। मैं तो दिल्ली एक साल बाद गया। वहां, बहुत सारे मित्र थे। मुझे गुरुग्राम में भी काम था। वहां मैं ओम प्रकाश धनखड़ और राम बिलास शर्मा से भी मिला। मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। इनसे मिलना तो कई अपराध नहीं है।

चौ. बीरेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर विज ने कहा कि वे (बीरेंद्र) क्या सोच कांग्रेस में गए, इस पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी। पर मैं एक चीज मानता हूं, जो आदमी हमारे पास आ गया ना, हमें हर हालत में उस आदमी को अपने साथ रखने की कोशिश करनी चाहिए। क्या है कि बड़े लोगों की बातें हैं। बड़े लोगों की क्या बातें हैं, क्या था,क्या नहीं। ये मुझे पता नहीं, पर मैं सैद्धांतिक बात करता हूं। नाराज चल रहे अनिल विज इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र अंबाला कैंट में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया का प्रचार कर रहे हैं। विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर प्रचार करने से बिल्कुल साफ मना किया हुआ है। विज ने कहा कि 1 मई को अंबाला कैंट में रैली रखी है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। बाकी बड़ी रैली तो केंद्र तय करता है, वे करें तो करे। विज ने कहा कि जो क्षेत्रियां पार्टी है, वह लोगों के दिल से उतरती जा रही हैं। देश लंबी उड़ान भरना चाहता है। इसलिए देश को मोदी जैसा नेतृत्व चाहिए।